*संसार का सबसे बड़ा न्यायालय हमारे मन में है ,*
*इस मन को सब पता है , क्या सही है , और क्या गलत है…!!!*
*कठिन समय के बाद एक खूबसूरत सुबह जरूर होती है,*
*ईश्वर पर भरोसा रखें मजबूत बने, और अपना तथा परिवार का ध्यान रखें, समय की विशेषता यही है कि यह बदलता जरूर है…!!!*
*दिमाग को खूब पढ़ाना , किंतु को दिल को हमेशा अनपढ़ ही रखना,*
*ताकि यह भावनाओं को समझने में हिसाब किताब ना करें…!!!*