प्रत्येक वर्ष 16 मार्च को राष्ट्रीय टीकाकरण दिवस के रूप में मनाया जाता है. वर्ष 1995 में मुंह के माध्यम से पोलियो की दवाई देने का यह प्रथम अवसर था, इसीलिए इस दिन को राष्ट्रीय टीकाकरण दिवस के रूप में मनाया जाता है.
भारत को पोलियो मुक्त बनाने के उद्देश्य के साथ ‘पल्स पोलियो अभियान’ भी प्रारंभ किया गया था. अंततः वर्ष 2014 में भारत पोलियो मुक्त घोषित हुआ.
टीकाकरण के महत्व का सबसे बड़ा उदाहरण हाल ही में कोरोना रोधी टीकाकरण के दौरान देखने को मिला.
भारत में इसकी सफलता का उदाहरण यह है कि इसके 220 करोड़ से अधिक टीके लगाए जा चुके हैं. भारत में निर्मित दोनों कोरोना रोधी टीकों को वैश्विक स्तर पर भी सराहना मिली है.
मेरी संस्कृति…मेरा देश…मेरा अभिमान 🇮🇳