*भारतीय नौसेना दिवस (4 दिसंबर) – आईएनएस सातवाहन
भारतीय नौ सैनिक जहाज आईएनएस सातवाहन भारतीय नौसेना का पनडुब्बी प्रशिक्षण केंद्र है, 1974 में बेड़े में शामिल किया गया था.
वर्ष 2006 में परमाणु पनडुब्बियों में पदस्थ नौसैनिकों के विशेष प्रशिक्षण के लिए इसमें ‘समुद्र के भीतर युद्धकला संबंधी अध्ययन एवं प्रशिक्षण’ हेतु एक केंद्र स्थापित किया गया.
इस जहाज का नाम प्राचीन भारत के महान सातवाहन वंश के नाम पर रखा गया है, जिन्होंने समुद्री सीमा को पार कर भारत भूमि का विस्तार किया.
*मेरी संस्कृति…मेरा देश…मेरा अभिमान 🇮🇳*