Spread the love

परेशान हर कोई है यहां
कुछ सच “में ” परेशान हैं,
कुछ सच “से” परेशान हैं!!

  

  

स्नेह और दया कोई सुख के साधन नहीं हैं बल्कि ये वो आवश्यकताएं हैं जिनके बिना इंसानियत ज़िंदा नहीं रह सकती।

आज से हम एक दूसरे के प्रति स्नेह और दया भाव रखें…

Love and compassion are necessities, not luxuries. Without them humanity cannot survive.


आज का अनमोल विचार

एक चिंतन……………………………

गीता में लिखा है … ,
जब इंसान की जरूरत बदल जाती है ,
” तब “_________
इंसान की बात करने का तरीका भी बदल जाता है…!!!

दूसरों के लिए कितने भी मरो… वह कभी अपने नहीं होते ,
“क्योंकि “_______
पानी तेल में कितना भी मिले , फिर भी अलग ही रहेगा…!!!

सब हमें बेवकूफ समझते हैं ,
” क्योंकी “_____
मसला यह है कि हम रिश्ता दिमाग से नहीं बल्कि दिल से निभाते हैं , इसलिए हर बार धोखा खा जाते हैं…!!!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You Missed