पंजाब में शहीद अग्निवीर अजय अंतिम सफर पर:थोड़ी देर में होगा संस्कार; श्रद्धांजलि देने उमड़ा जनसैलाब
ऑल इंडिया न्यूज़ पेपर
जम्मू-कश्मीर के राजौरी में शहीद हुए पंजाब के लुधियाना के अजय सिंह का पार्थिव शरीर पैतृक गांव रामगढ़ सरदारां में पहुंच गया है। थोड़ी में उनका राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया जाएगा। उन्हें श्रद्धांजलि देने के लिए जनसैलाब उमड़ा है।
अजय सिंह बीते गुरुवार सुबह नौशेरा सेक्टर में बारूदी सुरंग में विस्फोट होने से शहीद हो गए थे।अंतिम संस्कार पर डीसी लुधियाना सुरभि मलिक, एसएसपी खन्ना अमनीत कौंडल, विधायक मनविंदर सिंह गियासपुरा समेत कई सैन्य अधिकारी और सियासी नेता शहीद को श्रद्धांजलि देने आएंगे। शहीद के गांव के अलावा आसपास के दर्जनों गांवों के लोग भी शहीद परिवार के साथ शोक जताने आ रहे हैं।