Spread the love

दिल्ली में एनसीसी कैडेट्स को पीएम मोदी करेंगे संबोधित, वाइब्रेंट गांवों के सरपंच भी होंगे शामिल

नई दिल्ली।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज शनिवार शाम 4:30 बजे दिल्ली के करियप्पा परेड ग्राउंड में वार्षिक एनसीसी पीएम रैली को संबोधित करेंगे। इस बारे में जानकारी देते हुए प्रधानमंत्री कार्यालय ने कहा कि अमृत काल की एनसीसी थीम पर एक सांस्कृतिक आयोजन भी इसमें शामिल होगा। इस कार्यक्रम में युवा पीढ़ी के योगदान और सशक्तिकरण को प्रदर्शित किया जाएगा। वसुधैव कुटुंबकम की सच्ची भारतीय भावना के अनुरूप 2200 से ज्यादा एनसीसी कैडेट और 24 देशों के युवा कैडेट इस वर्ष की रैली का हिस्सा होंगे।

400 से अधिक सरपंच होंगे शामिल

विशिष्ट अतिथि के रूप में वाइब्रेंट गांवों के 400 से अधिक सरपंच और देश के अलग-अलग हिस्सों के विभिन्न स्वयं सहायता समूहों से जुड़ी 100 से अधिक महिलाएं भी एनसीसी पीएम रैली में भाग लेंगी।बता दें कि भारत में राष्ट्रीय कैडेट कोर (एनसीसी) की स्थापना 1948 में हुई थी और इसका हेडक्वॉर्टर नई दिल्ली में है। एनसीसी के कैडेट्स को बेसिक मिलिट्री ट्रेनिंग दी जाती है। छात्रों के बीच एनसीसी काफी लोकप्रिय है और हर साल लाखों छात्र इसका हिस्सा बनने के लिए अप्लाई करते हैं।

पीएम मोदी ने पड़ोसी देशों को दिया धन्यवाद

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शुक्रवार को पड़ोसी देशों के नेताओं को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाओं के लिए धन्यवाद दिया। पीएम ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर अपने नेपाली समकक्ष पुष्प कमल दाहाल प्रचंड से कहा कि नेपाल के साथ दीर्घकालिक मित्रता भारत के लिए महत्वपूर्ण है। पीएम ने मॉरीशस के पीएम प्रविंद कुमार जगन्नाथ को उनकी शुभकामनाओं के लिए धन्यवाद देते हुए कहा कि वह इस साल और हमेशा उनकी मजबूत द्विपक्षीय साझेदारी के और मजबूत होने की आशा करते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *