Spread the love

इस जीवन की चादर में
सांसों के ताने बाने हैं
दुख की थोड़ी सी सलवट है
सुख के कुछ फूल सुहाने हैं.
क्यों सोचे आगे क्या होगा,
अब कल के कौन ठिकाने हैं,
ऊपर बैठा वो बाजीगर ,
जाने क्या मन में ठाने है
चाहे जितना भी जतन करे
भरने का दामन तारों से,
झोली में वो ही आएँगे,
जो तेरे नाम के दाने है.””
समय के हर सेकंड को जियें , यह वो पल है जो कभी दोबारा लौटकर नहीं आएगा ।।

जब तक ईश्वर नहीं चाहता आत्म विश्वास नहीं आता*
ईश्वर की कृपा से आत्म विश्वास आता है
“रख लो आईने हज़ार तसल्ली के लिए पर….
सच के लिए तो, आं‌खें ही मिलानी पड़ेगी !


हर रंग कुछ कहता है ,
कोई हल्का तो कोई गहरा होता है ।।
गुलाल का तो मुझे पता नहीं ,
पर रिश्तों का रंग हमेशा गहरा होता है ।।

जीना हैं, तो उस दीपक की तरह जियो जो बादशाह के महल में भी उतनी ही रोशनी देता हैं जितनी किसी गरीब की झोपड़ी में ।।
जो भाग्य में हैं वह भाग कर आयेगा और जो भाग्य में नही हैं वह आकर भी भाग जायेगा। हँसते रहो तो दुनिया साथ हैं, वरना आँसुओं को तो आँखो में भी जगह नही मिलती।

गिरे हुए पत्तों ने भी सिखाया
अगर बोझ बन जाओगे
तो अपने ही गिरा देंगें
इसलिए कर्मशील बनो

                     

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *