अयोध्या कैंटोनमेंट बोर्ड कार्यालय में सीबीआई की टीम सुबह से ही छापेमारी कर रही है. माना जा रहा है कि यह छापेमारी 25 करोड़ टेंडर घोटाले को लेकर की जा रही है.
अयोध्या: रामनगरी में गुरुवार को केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (CBI) की टीम ने छापेमारी की. सीबीआई की टीम सुबह 10 बजे कैंटोनमेंट बोर्ड पहुंची, जिसकी सूचना से हड़कंप मच गया. टीम सुबह से ही 10 कैंटोनमेंट बोर्ड के कार्यालय में छापेमारी कर रही है. सीबीआई 25 करोड़ रुपये घोटाले की जांच करने की जांच करने के लिए कार्यालय के दस्तावेजों को खंगाल रही है. कुछ दिन पहले सपा के पूर्व विधायक और सपा नेता पवन पांडे ने कार्यालय में 25 करोड़ रुपए के घोटाले का आरोप लगाया था. इसके बाद यह एक बड़ी कार्रवाई मानी जा रही है.
बता दें कि कैंटोनमेंट में विकास कार्यों को लेकर किए गए टेंडर में लगभग 25 करोड़ रुपये के घोटाले का आरोप लगा था. इस मामले की उच्चस्तरीय जांच की मांग की गई थी. इसी आरोप के बाद गुरुवार को सीबीआई के अधिकारी दो गाड़ियों से छावनी परिषद कार्यालय पहुंचे. सूत्रों के अनुसार कैंटोनमेंट बोर्ड के कार्यालय में टेंडर संबंधित सभी दस्तावेजों को सीबीआई की टीम खंगाल रही है. छापेमारी के दौरान कुछ कर्मचारियों से भी पूछताछ के लिए घर से बुलाया गया है. छावनी पर कई आरोप है, इसमें टेंडर में अनियमिता और कुछ नियुक्ति में भ्रष्टाचार के आरोप शामिल है.