बिहार के 22 जिलों में बाढ़ का अलर्ट, 7 बड़े बांध टूटने से घरों में घुसा पानी; सामने आई दर्दभरी तस्वीरें
पड़ोसी देश नेपाल में हुई भारी बारिश के बाद बिहार की नदियों में उफान है। कोसी, गंडक और बागमती का रौद्र रूप लोगों को डरा रहा है तो उत्तर बिहार से आ रही जल प्रलय की डरा देने वाली तस्वीरें बता रही हैं कि हालात कितने विकराल हैं खासकर बिहार के जो इलाके नेपाल से लगते हैं वहां लोगों की जिंदगी खतरे में है।
बिहार में बाढ़ से अबतक 3 लाख से ज्यादा लोग प्रभावित हुए हैं। दरभंगा, सीतमामढ़, सुपौल, सहरसा, मुजफ्फरपुर में नदियां आउट ऑफ कंट्रोल हो गई हैं। इस वक्त बिहार के 22 जिलों में बाढ़ को लेकर अलर्ट जारी किया गया है।