Spread the love

टूटे रेलवे ट्रैक से गुजरती ट्रेन तो तय था हादसा, कोलकाता-गाजीपुर रूट पर ऐसे बची हजारों जानें बिहार के छपरा में आज गाजीपुर-कोलकाता साप्ताहिक ट्रेन दुर्घटनाग्रस्त होते-होते रह गई।

रेलकर्मी की सजगता के कारण एक बड़ा हादसा होते-होते रह गया। पूर्वोत्तर रेलवे के वाराणसी मंडल के छपरा-बलिया रेलखंड के गौतमस्थान छपरा जंक्शन के मध्य सेंगर टोला गांव के समीप रेल की पटरी टूटी हुई थी।निरीक्षण के दौरान ट्रैक कर्मी ने देखा कि पटरी में चार इंच की दरार है तो उसने तुरंत तत्परता दिखाते हुए छपरा से बलिया की ओर आ रही कोलकाता गाजीपुर साप्ताहिक एक्सप्रेस को लाल झंडी दिखाकर रुकवा दी।

इसके बाद लोको पायलट दीपक कुमार और सहायक लोको पायलट शुभांशु राज ने ट्रेन का इमरजेंसी ब्रेक लगाया और गाड़ी को रोक दिया। ट्रेन टूटी हुई पटरी से करीब 100 मीटर पहले रूक गई। इसके बाद लोको पायलट ने इसकी सूचना कंट्रोल रूम को दी। इसके बाद घटनस्थल से रेलवे के अधिकारी और कर्मचारी मौके पर पहुंचे और टूटी हुई पटरी की रिपेयरिंग की। इस दौरान एक घंटे का ट्रेनों का परिचालन बाधित रहा।

घटना की जांच के आदेश

कोलकाता-गाजीपुर सिटी साप्ताहिक एक्सप्रेस ट्रेन एक घंटे तक खड़ी रहीं प

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You Missed