अयोध्या : जनपद मे गैर कानूनी,अवैध काम करने वालों की भरमार , जन सेवा केंद्रो से संचालित होते है धंधे
फ़र्जी पास, आधार कार्ड और सरकारी दस्तावेजों की एडिटिंग है घोर अपराध
ऑनलाइन लेन देन, पैसे निकासी पर रजिस्टर मेंटेनेंस अनिवार्य लेकिन होती है मनमानी
जन सेवा केंद्र को उसके निर्धारित क्षेत्र मे होना अनिवार्य लेकिन अवैध तरीके से कहीं से भी किया जाता है संचालित
CSC आई डी लेकर अवैध तरीके से दूसरो को दिया जाता है जबकि संचालक को केंद्र पर रहना जरूरी
नाका क्षेत्र के गोपी पैलेस के सामने है अयोध्या धाम जन सेवा केंद्र, फर्जी संचालक है विशाल शर्मा उर्फ़ गुंडे
UP एसटीएफ के रडार पर है अवध विश्वविद्यालय के आसपास के कई जन सेवा व जन सुविधा केंद्र